राजकीय इन्टर कालेज हवालबाग में मेधावी छात्र, छात्राओं तथा शिक्षक, कर्मचारियों को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया सम्मानित

अल्मोडा विधानसभा के अन्तर्गत राजकीय इन्टर कालेज हवालबाग (अल्मोडा) में मेधावी छात्र, छात्राओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान हेतु शिक्षकों, कर्मचारियों को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में 112 से अधिक छात्र, छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कर्नाटक द्वारा उनका स्वागत,अभिनन्दन करते हुये सर्वप्रथम शिक्षकों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह तदुपरान्त छात्र, छात्राओं को मेडल पहनाकर अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस सम्मान से छात्र,छात्रायें अति उत्साहित दिखाई दिये । कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये प्रधानाचार्य द्वारा पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्वागत,अभिनन्दन करते हुये कहा कि वे समाज के लिये एक आदर्श एवं प्रेरणाश्रोत हैं जिन्होंने कोरोना काल में समाज को एक नई दिशा दी और अपने व्यक्तिगत संसाधनों से जरूरतमंदों को खाद्यान्न, मास्क आदि का वितरण किया तथा युवाओं को भटकाव के मार्ग से बचाने के लिये उन्हें खेलों से जोडने के लिये विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री उपलब्ध करायी। समाज के प्रति उनका यह सार्थक प्रयास निरन्तर चलता रहा । यही नहीं कर्नाटक द्वारा विधानसभा अल्मोडा के बाहरी राज्यों में फंसे युवाओं को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की और अब प्रतिभावान छात्र, छात्राओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक, कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुये उनका मनोबल बढा रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह प्रथम अवसर है जब किसी आदर्श व्यक्ति द्वारा विद्यार्थियों तथा शिक्षक,कर्मचारियों को सम्मान दिये जाने की पहल की जिसके लिये हम समस्त विद्यालय परिवार की ओर से उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । छात्र, छात्राओं को अपने सम्बोधन में श्री कर्नाटक ने कहा कि यह सम्मान कार्यक्रम छात्र, छात्राओं को प्रेरित करने तथा पढाई के प्रति उनका मनोबल बढाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विद्यालयों के बन्द होने के कारण पढाई अत्यन्त बाधित हुई है और छात्रों ने यह कठिन समय अत्यन्त तनाव में व्यतीत किया है । इसके पश्चात भी इन होनहार नौनिहालों ने आन-लाईन माध्यम या अन्य सम्भव माध्यम से अपनी पढाई जारी रखी और एक श्रेष्ठ मुकाम हासिल किया जो अत्यन्त प्रशंसा के योग्य है । उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि आन-लाईन शिक्षा के इस दौर में छात्र घरों और मोबाईल , कम्प्यूटर स्क्रीन से बंध गये थे जिनके समुचित विकास के लिये पढाई के अतिरिक्त शारीरिक दक्षता के खेलों में प्रतिभाग करना भी अत्यन्त आवश्यक है ताकि वे मानसिक व शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य रह सकें और इन खेलों के माध्यम से भी अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें । कर्नाटक ने कहा कि कोरोना महामारी में शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शिक्षा के लिये बहुत बडा त्याग व मेहनत की है और छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो इसे देखते हुये आन-लाईन माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रखा जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षक ही छात्रों के भविष्य निर्माता हैं वे विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की समझ विकसित करते हैं और उनका मार्गदर्शन करने के साथ ही उन्हें सही मार्ग पर चलने के लिये प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं जिससे वे एक आदर्श व चरित्रवान छात्र बन सकें । छात्रों को शिक्षित करने मेें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । उन्होंने कहा कि गुरू ही विद्यार्थियों को सही मार्ग में ले जाने का कार्य करते हैं । अतः उनके दिशा निर्देशन में कठोर मेहनत कर छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे तो उच्च से उच्च मुकाम हासिल किया जा सकता है। शिक्षक ही छात्रों को अच्छी शिक्षा देकर शिक्षित करते हैं तथा उनमें सद्गुणों का विकास कर उन्हें श्रेष्ठ व आदर्श बनाते हैं जिसके लिये वे स्वयं गुरूजनों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं । श्री कर्नाटक ने अपने संवाद द्वारा विद्यार्थियों तथा युवाओं को संदेश दिया कि आज नशा/मादक पदार्थ समाज में हावी हो चुका है जो युवाओं को खोखला करने का काम कर रहा है । जिससे युवा मानसिक व शारीरिक रूप से अक्षम हो रहे हैं तथा अनेक बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। उन्होने समाज में तेजी से फैल रहे नशे रूपी दानव से विद्यार्थियों, युवाओं को दूर रहने पर जोर दिया । उन्होंने अपने संवाद में सभी छात्रों को हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने तथा कुसंगति से बचने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.डी.डी.तिवारी,उप प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पाण्डे,समस्त शिक्षक, शिक्षिकायें,अभिभावक संघ के अध्यक्ष आनन्दसिंह मेहता,ग्राम प्रधान अमित साह तथा समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित थे