घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, निलंबित

रुडक़ी। लक्सर में तैनात लेखपाल का किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो संज्ञान में आने पर एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है। जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार को सौंपी गई है। जांच होने तक लेखपाल तहसीलदार कार्यालय से अटैच रहेगा। लक्सर में तैनात लेखपाल संदीप कुमार के पास लक्सर के ढाढेकी और खानपुर का लालचंदवाला सर्किल है। बताया जा रहा है कि लालचंदवाला के एक किसान का हिस्सा प्रमाणपत्र बनाने के बदले लेखपाल उनसे घूस मांग रहा था। गुरूवार में लेखपाल ने किसान को लक्सर तहसील के अपने निजी कार्यालय में बुलाया था। वहां किसान ने हिस्सा प्रमाणपत्र के लिए लेखपाल को पैसे देते समय चुपचाप वीडियो बना ली। बाद में उसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी। थोड़ी ही देर में वीडियो वायरल हो गई। वायरल वीडियो एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिह नेगी तक भी पहुंच गई। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जानकारी लेने पर प्रथम दृष्टया वीडियो सही है और वीडियो गुरूवार को ही बनाई गई है। इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लक्सर तहसीलदार के कार्यालय से अटैच कर दिया है। एसडीएम नेगी ने बताया कि लेखपाल का आचरण सही नहीं है। पहले भी उनके वेतन पर रोक लगाई गई थी। वीडियो मामले में जांच बैठा दी गई है। तहसीलदार लक्सर इसकी जांच करेंगे। उनकी जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version