घायल युवक की मौत, साथी परिवार संग फरार

रुड़की। 25 वर्षीय युवक की देहरादून स्थित हायर सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के परिजनों ने मौत पर अनहोनी की आशंका जताई है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। गांव हरजौली जट्ट निवासी काम वीर ने तहरीर देकर बताया कि बहन की शादी थी। नौ मार्च की शाम को शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान ताऊ के पुत्र अमित कुमार (25) को गांव का एक युवक अपने साथ लेकर गया था। कुछ लोगों ने उन्हें रोका भी था। कहा था कि विदाई के बाद जाने के लिए कहा था। लेकिन अमित और अन्य युवक वहां से बाइक पर चले गए थे। फोन पर सूचना मिली थी कि सड़क दुघर्टना में अमित घायल हो गया है। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच थे। जहां हरचंदपुर-नसीरपुर के पास सड़क किनारे अमित घायल अवस्था में मिला था। उपचार के लिए अमित को रुड़की के निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने अमित को हायर सेंटर लेकर जाने की सलाह दी थी। जिसके बाद अमित को देहरादून के एक हायर सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान 11 मार्च की शाम को अमित का निधन हो गया। देहरादून पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अमित के शव को परिजनों ने घर लेकर अंतिम संस्कार कर दिया था। परिजनों ने अनुसार अमित को अपने साथ लेकर जो युवक गया था वह परिवार के साथ घर से फरार है। घटना को लेकर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। कार्यवाहक प्रभारी रफत अली का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version