घायल का मोबाइल ले गया बाइक सवार

रुड़की। दो बाइकों के आपस में टकराने से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में शामिल युवक घायल दंपति के परिजनों को जानकारी देने के नाम पर घायल का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मंगलवार को अजय (25) पुत्र सेद्दा निवासी सरठेड़ी (इकबालपुर) अपनी पत्नी अंजली (22) व दो साल के बच्चे के साथ बाइक से लक्सर क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी मे जा रहा था। जैसे ही वह नगला इमरती गांव के पास पंहुचे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दंपति गभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही बच्चे को भी मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना में टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवकों ने घायल अजय को दुर्घटना की जानकारी उसके परिजनों को देने की बात कहते हुए उसका एंड्रॉयड मोबाइल ले लिया और मौके से भाग निकले। राहगीरों ने 112 पर फोन पर मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस ने घायल दंपति को नगला इमरती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दुर्घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। उन्होंने जांच के बाद कारवाई की बात कही।