घटिया गुणवत्ता की शिकायत पर पीएमजीएसवाई ने भेजा ठेकेदार को नोटिस
चम्पावत। बाराकोट में पीएमजीएसवाई की निर्माणाधीन बैड़ावेडवाल-सुंगरखाल सड़क में जांच में घटिया गुणवत्ता की शिकायत पर पीएमजीएसवाई ने ठेकेदार को नोटिस भेजा है। तीन दिन के अंदर कमियों को पूरा न करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बाराकोट में 14 करोड़ की लागत से बन रही 12.50 किमी. बैड़ाबेडवाल-सुंगरखाल सड़क निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत लोगों ने प्रशासन से की थी। जिस पर जिपं अध्यक्ष ज्योति राय ने भी इस मुद्दे को प्रशासन और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सामने रखा था। शिकायत के बाद बीते दिनों एसडीएम रिंकू बिष्ट के साथ लोनिवि के अभियंता आदि की टीम ने सड़क की जांच की। जिसमें भारी अनियमितताएं पाई पाई। जांच में पैराफिट और स्क्रबर निर्माण ने खोदी गई मिट्टी का प्रयोग किया गया है। सड़क के मोड़ की चौड़ाई कम रखने और डामरीकरण कार्य निम्न स्तर का किए जाने मामला प्रकाश में आया था। पीएमजीएसवाई के अभियंता देवेश कोहली ने बताया कि ठेकेदार मथुरा दत्त पांडेय एंड संस को तीन दिन के अंदर अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं।