घटधार की सुरक्षा को बनाया गया तटबंध काली नदी में समाया, कई घरों को खतरा

पिथौरागढ़। भारी बारिश में घटधार के समीप काली नदी किनारे बनाया गया तटबंध नदी में समा गया। जिससे यहां कई परिवारों को गंभीर खतरा बना हुआ है। काली नदी का जल स्तर अब भी नहीं घटने से लोग परेशान हैं। सीमांत में बारिश के बाद काली नदी के रौद्र रु़प धारण करने के साथ मंगलवार को नगर के घटधार की सुरक्षा के लिए बनाया गया तटबंध काली नदी में समा गया। इससे अब यहां 15से अधिक परिवारों को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। नदी तेजी से भूकटाव कर रही है। जिससे लोग डरे हुए हैं। रात को कई लोगों ने अनहोनी की आशंका से सुरक्षित स्थानों की शरण ली। अब भी क्षेत्र में खतरा बरकरार है। तपोवन में काली नदी में बनीं झील का पानी अब भी बना हुआ है। जिससे यहां भी लोग डरे हुए हैं। यहां के लेागों ने खोतिला में सुरक्षित स्थानों में शरण ली है।