घरों से निकलने वाले गंदे पानी को आसन नदी में जाने से रोका जाए
विकासनगर। सेलाकुई कस्बे की आवासीय बस्तियों से निकलने वाला गंदा पानी आसन नदी में जा रहा है, जिससे नदी प्रदूषित हो रही है। पछुवादून संयुक्त समिति ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बाजार और आवासीय बस्तियों ने निकलने वाले गंदे पानी के निस्तारण की व्यवस्था करने की मांग की है। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे समिति के सदस्यों ने बताया कि पीठवाली गली, जमनपुर, कैंप रोड की आवासीय बस्तियों का गंदा पानी हर रोज आसन नदी में जा रहा है। इन बस्तियों की नालियों का निकास आसन नदी में किया गया है। जिससे नदी के गंदे पानी के नाले में तब्दील होने का खतरा बना हुआ है। बताया कि खुले में शौच पर सजा का प्रावधान है, इसी तरह का प्रावधान घरों और शौचालयों के गंदे पानी को खुली नालियों में छोड़ने पर भी होना चाहिए। इसके साथ ही आसन नदी किनारे खुले में कूड़ा डाला जा रहा है। कहा कि शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ आंदोलन आसन नदी को बचाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन घरों से निकलने वाले गंदे पानी से भी आसन के दूषित होने का खतरा बना हुआ है। कहा कि नगर पंचायत को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे गंदा पानी आसन नदी तक न पहुंच सके। ज्ञापन सौंपने वालों में चैतन्य अनिल गौड़, राज गंगसारी, अरुण कुमार, संजय गर्ग आदि शामिल रहे।