घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन को हटाने की मांग

हरिद्वार(आरएनएस)।  घिस्सुपुरा में बिजली के झूलते जर्जर तार खतरा बने हुए हैं। ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन पुराने तार बदले नहीं जा रहे हैं। घिस्सूपुरा, धनपुरा में आबादी के बीच से हाईटेंशन की लाइन के तार काफी पुराने और जर्जर हो गए हैं। उप प्रधान तंजीम अहमद ने बताया कि बिजली की लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। आबादी के बीच से गुजर रही एचटी लाइन के तार आए दिन टूटते रहते हैं। एचटी लाइन के तारों के टूटने से ग्रामीण याकूब, समंध, जरीफ अहमद, पाल सिंह, दीपचंद के घरों में आग भी लग चुकी है। इसी लाइन के नीचे छोटे बच्चे भी रास्तों में खेलते रहते हैं। इससे उन्हें भी खतरा बना रहता है।

error: Share this page as it is...!!!!