घरों के लिए खतरा बनी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया

विकासनगर(आरएनएस)।  सेलाकुई पुराना पोस्ट ऑफिस स्थित नाले में कूड़ा जलाने के लिए किसी ने आग लगा दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आग से नाले के किनारे बने घरों को खतरा पैदा हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के दो वाहनों ने आग पर काबू पाकर बड़े नुकसान को टाल दिया। सुबह करीब दस बजे किसी ने नाले में पड़े कूड़े को जलाने के लिए आग लगा दी। आग तेजी से फैल गई और आसपास चारों और धुआं हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। नाले से कई घर सटे हुए हैं। धीरे-धीरे आग घरों की ओर बढ़ने लगी। इसी दौरान आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दे दी। सूचना पर तत्काल अग्निशमन के दो वाहनों को मौके पर भेजा गया। इससे पहले की आग आसपास के घरों को अपनी चपेट में लेती, आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन केंद्र के प्रभारी इसम सिंह ने बताया समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। इससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।