घरेलू बाजार में कीमती धातुओं में मामूली तेजी

घरेलू बाजार में कीमती धातुओं में मामूली तेजी

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर भारतीय मुद्रा में के कमजोर रहने के कारण आज सोने और चांदी में मामूली तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.20 प्रतिशत गिरकर 1779.36 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.33 फीसदी टूटकर 1775.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से चांदी हाजिर 0.19 प्रतिशत उतरकर 25.89 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 46 रुपए बढक़र 47120 रुपए प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी 42 रुपए चढक़र46946 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस दौरान चांदी 110 रुपए की बढ़त लेकर 67872 रुपए प्रति किलो और चांदी मिनी 98 रुपए चढक़र 68030 रुपए प्रति किलो बोली गई।

शेयर करें..