05/02/2025
घर से सहेलियों के साथ निकली नाबालिग लापता

रुद्रपुर(आरएनएस)। माता-पिता की गैर मौजूदगी में सहेलियों के साथ घूमने के लिए निकली एक नाबालिग लापता हो गयी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 26 जनवरी की दोपहर वह और उसकी पत्नी दवाई लेने रामपुर गए थे। इस दौरान उसकी 16 वर्षीय और 14 वर्षीय पुत्री घर पर ही थीं। इस दौरान बड़ी पुत्री घूमने का बहाना बनाकर अपनी दो सहेलियों के साथ घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। जब वे घर वापस आए तो उन्होंने पुत्री के बारे में उसकी सहेलियों से जानकारी ली। सहेलियों ने बताया कि वह ई-रिक्शा में बैठकर कहीं चली गई है।तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।