घर से नाराज होकर गई छात्रा को परिजनों के सुपुर्द किया

चम्पावत। परिवार से नाराज होकर टनकपुर पहुंची नबालिग को रीड्स संस्था ने उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया है। संस्था के सदस्य जनक चंद ने बताया की बनबसा की रहने वाली छात्रा बीते दिन घर से नाराज होकर कहीं चली गई। जिसके बाद वह टनकपुर में घूमते हुए मिली।
स्थानीय लोगों ने पुलिसऔर रीड्स संस्था को इसकी सूचना दी। रीड्स संस्था की टीम ने छात्रा को उज्जवला पुर्नवास केंद्र में संरक्षित कर पूछताछ की। जिसके बाद उसे काउंसलिंग करने पर उसके बताये गए पते पर संपर्क किया। मंगलवार को संस्था ने नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। संस्था की टीम में जनक चंद, सरोज चंद, विनीता रजवार, प्रकाश चंद्र, मीरा रावत शामिल रहे।

शेयर करें..