16/04/2025
घर से दवाई लेने निकली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुड़की(आरएनएस)। घर से दवाई लेने के लिए निकली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। काफी तलाश के बाद भी सुराग नहीं लगने पर उसके पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला लालबाड़ा निवासी इरशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री सदफ 14 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे घर से पास के ही चिकित्सक से दवाई लेने के लिए निकली थी। लेकिन देर शाम तक भी युवती के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद उनके द्वारा उसकी तलाश की गई। लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों द्वारा संभावित स्थानों पर भी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई आता-पता नहीं चल पाया है। लापता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।