चाकू की नोक पर घर में घुसकर छात्रा से दुराचार

रुड़की(आरएनएस)।  घर में सो रही छात्रा को चाकू की नोक पर आतंकित कर उसके साथ दुराचार किया गया। किसी से घटना के संबंध में बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता द्वारा घटना से परिजनों को अवगत कराया गया तो परिजनों ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो उनके साथ भी मारपीट की गई तथा उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ दुराचार, पोक्सो व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है। जो की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पीड़ित का कहना है कि 19 फरवरी की रात्रि करीब बारह बजे एक आरोपी दीवार फांद कर उनके घर में आ गया तथा घर के एक कमरे में सो रही उनकी पुत्री को चाकू की नोक पर आतंकित करते हुए बाहर ले गया। आरोपी ने उसके साथ जबरन दुराचार किया। किसी से भी घटना के संबंध में बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। सुबह करीब पांच बजे बदहवास अवस्था में किशोरी अपने घर लौटी तथा उसने पूरी घटना से परिजनों को अवगत कराया। परिजनों ने आरोपी के परिजनों से इस संबंध में शिकायत की तो आरोपी उनके साथ मारपीट पर आमादा हो गए। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप, पंकज, राकेश तथा अंकित सभी निवासी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है। पीड़ित छात्रा को अभिरक्षा में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।


Exit mobile version