18/05/2022
घर से कॉलेज गई छात्रा लापता

काशीपुर। घर से ठाकुरद्वारा के एक कॉलेज में पढ़ने गई छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
ग्राम रहमापुर निवासी छात्रा ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में बीए में पढ़ती है। 14 मई को वह कॉलेज गई थी। तब से वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है। ठाकुरद्वारा कोतवाली के एसएसआई दिनेश उपाध्याय ने बताया छात्रा को कई बार फोन करने वाले छात्र के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया जा रहा है। छात्रा की सहेली से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।