घर से चार लाख की रकम उड़ाई

हरिद्वार(आरएनएस)।  कनखल के शिवपुरा मोहल्ला निवासी सत्येंद्र मोहन वशिष्ठ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके कमरे की अलमारी खोलकर चार लाख की रकम, चांदी के बर्तन प्लेट, गिलास, कटोरी, चम्मच चोरी कर लिए गए। कनखल पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। चोरी के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।


Exit mobile version