25/06/2024
घर से बुलाकर रॉड से बोला हमला
हरिद्वार(आरएनएस)। लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की घर से बुलाकर पिटाई कर दी गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में रितु कुमार पत्नी सचिन कुमार निवासी द्वारिका विहार फुटबाल ग्रांउड ने बताया कि रविवार देर शाम उसके पति को अशोक वर्मा उर्फ हाऊ निवासी होली चौक ने फोन कॉल की थी। इसके बाद उसके पति को एक आश्रम के पास मिलने के बुलाया था। चंद मिनट बाद उसके पति ने उसे फोन कॉल कर अपने साथ मारपीट होने की सूचना दी। जब वह श्रीयंत्र मंदिर के पास पहुंची तब उसके पति लहूलुहान अनवस्था में थे। आनन फानन में पति को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां होश में आने पर पति ने बताया कि अशोक वर्मा उर्फ हाऊ ने 7-8 लड़कों के साथ मिलकर उसके पति को बुरी तरह पीटा है। लोहे की रॉड और पंच से हमला कर उसके पति को घायल किया है। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है।