
बागेश्वर। बीती 16 अगस्त को थाना बैजनाथ में वादी हरीश राम निवासी-थाना बैजनाथ, जनपद बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चले गई है।
वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में मुकदमा पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गई। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा नाबालिग बालिका की शीघ्र तलाश हेतु थाना प्रभारी बैजनाथ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में जगदीश सिंह ढकरियाल थाना प्रभारी बैजनाथ द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के उपरान्त नाबालिग बालिका को 24 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर कल 17 अगस्त को परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिग बालिका घरवालों से नाराज होकर रिश्तेदारों के वहां चली गई थी। बालिका के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम का विवरणः-
उपनिरीक्षक गोविन्द बल्लभ भट्ट।
आरक्षी सुरेन्द्र कुमार।
आरक्षी नरेन्द्र कुमार।
आरक्षी विक्रम सिंह।
