घर से भागी हरियाणा की दो छात्राओं को परिजनों के किया सुपुर्द

ऋषिकेश। रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने हरियाणा से भागकर ऋषिकेश पहुंचीं दो छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। नाबालिग छात्राओं को सही सलामत देख परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया है। जीआरपी के मुताबिक बीते गुरुवार 21 जुलाई को पुराने रेलवे स्टेशन पर दो छात्राएं मिलीं। स्कूल की ड्रेस में होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे घर से भागकर आई हैं। अपनी पहचान मुस्कान (14) और खुशबू (13) निवासी हरियाणा के रूप में करायी। जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह पंवार ने बताया कि पुराने स्टेशन में मिली छात्राओं से एसएसपी रेलवे अरुणा भारती ने भी पूछताछ की थी। उनके निर्देश पर दोनों छात्राओं के हरियाणा में परिजनों से संपर्क साधा। शनिवार सुबह परिजन ऋषिकेश पहुंचे। जहां कागजी कार्रवाई के बाद छात्राओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों छात्राएं हाईस्कूल में पढ़ती हैं और स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने की बजाय ट्रेन में बैठकर ऋषिकेश आ गईं।