घर पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर

नैनीताल। तेज बारिश के कारण नारायण नगर के घर पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सभासद और स्थानीय लोगों की मदद से बोल्डर को हटाया गया। नारायण नगर के सभासद भगवत रावत ने बताया कि सुबह दीपक कुमार के घर पर पीछे पहाड़ से एक बड़ा बोल्डर आकर गिर गया। इससे घर का किचन क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि उस समय घर के अंदर कोई नहीं था। सभासद ने पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान शेखर कुमार, भोपाल सिंह आदि ने बोल्डर हटाकर पीड़ित की मदद की।

error: Share this page as it is...!!!!