घर पर जेसीबी चलाकर सामान लूटने के मामले में तीन और गिरफ्तारी
देहरादून। नौ सेना अफसर के घर पर बुलडोजर चलवाकर अंदर रखा सामान लूटकर ले जाने में तीन और आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। प्रकरण में अब तक एसओजी देहरादून और हरिद्वार पुलिस कुल सात आरोपियों को तीन दिन में गिरफ्तार कर चुकी है।
कुसुम कपूर की सन शाइन एंक्लेव सोसाइटी क्लेमनटाउन में स्थित जमीन पर बने मकान को ध्वस्त कर अंदर से सामान लूटकर ले जाने के मामले में क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने 17 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया था। घटना 12 जनवरी की थी। इस मामले में डीजीपी के निर्देश पर हरिद्वार जिला पुलिस को जांच सौंपी गई। डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बताया कि मामले में रविवार को आरोपी शोएब अहमद निवासी टर्नर रोड निकट बम्मी मन्दिर, सूरज क्षेत्री निवासी लौहारवाला, किशननगर चौक और विशाल भारद्वाज निवासी किशन नगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घर से उठाया गया एक एलईडी टीवी और दो गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं।