घर पहुंचकर बनाया दिव्यांग महिला का आधार कार्ड

नई टिहरी। प्रशासन की अच्छी पहल देखने को मिली है। डीएम डा. सौरभ गहरवार के निर्देश पर दिव्यांग महिला का गांव जाकर आधार कार्ड कर्मचारियों ने बनाया। आधार कार्ड के बिना महिला की पेंशन नहीं मिल पा रही थी। बीते दिवस घुतू के नवजीवन आश्रम इंटर कालेज में बहउद्देशीय शिवर डीएम की अध्यक्षता में लगाया गया था, जहां पर ग्राम प्रधान निस्याली भाटगांव ने लिखित में अवगत कराया कि गांव की पारेश्वरी देवी पत्नी प्रेम लाल भट्ट शारीरिक से दिव्यांग है और कहीं आने-जाने में अक्षम है। पति भी बुजुर्ग हैं। एक मात्र पुत्र की भी मृत्यु हो चुकी है। महिला का आधार न होने के कारण महिला की समाज कल्याण से पेंशन भी नहीं मिल पा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुये डीएम डा. सौरभ गहरवार ने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया। जिस पर ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने गांव में पहुंचकर महिला का आधार बनाया। जिससे दिव्यांग महिला को राहत मिली है। ग्रामीणों व महिला ने प्रशासन की इस पहल को सराहते हुये डीएम डा सौरभ गहरवार का आभार जताया है। आधार कार्ड बनने के बाद दिव्यांग बुजुर्ग महिला को पेंशन का लाभ मिल पायेगा।