घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकतें करने का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)।  एक महिला ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर घर में घुसकर उसके साथ गाली गलौज और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। इस दौरान महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने महिला को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। दोराहा चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह घर में अकेली थी कि एक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर उक्त व्यक्ति ने गाली गलौज की और देख लेने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस ने बताया कि एक महिला की तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।