घर में घुसकर चोरों ने दिनदहाड़े अल्मारी से लाखों के गहने उड़ाए

रुद्रपुर(आरएनएस)।  चोरों ने गृह स्वामी की गैर मौजूदगी में छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी से लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवर चोरी कर लिए। घटना का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर 6 नानकमत्ता निवासी अशोक कुमार चौहान ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि 24 अक्तूबर को सुबह समय करीब 11 बजे वह अपने घर पर नहीं था। उसकी पत्नी बच्चों को ट्यूशन के लिए छोड़ने गई थी। इसी दौरान मकान की छत से घर में घुसकर चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी के अंदर से एक जोड़ी सोने के टॉप्स, झुमके, मांग टीका, हार,नथ, एक जोड़ी चांदी के बिछुए व दो जोड़ी चांदी के पायल चोरी कर ली। सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी, उप निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया तथा पीड़ित के परिवार से जानकारी ली। पुलिस मार्गों के सीसीटीवी खंगाल रही है।


Exit mobile version