15/09/2021
घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट व अश्लीलता में तीन पर केस

रुडक़ी। घर में घुसकर मारपीट करने तथा महिलाओं से अश्लीलता के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उससे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोपियों ने नौ सितंबर की शाम को मामूली कहासुनी के बाद एक राय होकर उसके घर पर धावा बोल दिया। महिलाओं ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर में तोडफ़ोड़ कर मारपीट की। एक पुरुष आरोपी ने घर की युवती के साथ अश्लीलता की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों विनीत कुमार, प्रियंका तथा मैमकली सभी निवासी कोतवाली क्षेत्र मंगलौर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।