02/04/2022
घर में घुसकर महिलाओं से की अभद्रता
रुड़की। नगर के मोहल्ला किला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उससे और उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। तहरीर में बताया कि 6 मार्च की शाम को आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर में आ घुसे। आरोपियों ने लाठी-डंडों से परिवार के लोगों पर प्रहार शुरू कर दिए जिसमें परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। आरोप लगाया कि आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके साथ अश्लील हरकतें भी की। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी अहसान अहमद और शमशुद्दीन अब्बासी निवासी मोहल्ला किला कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।