घर में घुसकर मारपीट करने पर भाई समेत चार पर केस

देहरादून। घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पटेलनगर पुलिस ने भाई समेत अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि लोन दिलाने को विवाद शुरू हुआ था।
इंस्पेक्टर रविंद्र यादव के मुताबिक देहराखास पटेलनगर निवासी दिनेश कुमार पुत्र पूरण सिंह ने शिकायत कर बताया कि उन्होंने वर्ष 2009 में अपने भाई राजकुमार के साथ कारगी ग्रांट में मकान खरीदा था। राजकुमार ने 2012-13 में सिंगल मंडी विद्या विहार में नया मकान बना लिया। आरोप लगाया कि पिछले एक साल से लगातार भाई राजकुमार मकान पर लोन लेने का दबाव बना रहा था। भाई ने 21 लाख रुपये लोन उसे देने के लिए कहा था। दिनेश कुमार ने लोन लेने से मना कर दिया। आरोप है कि बीते सोमवार की रात को भाई राजकुमार अपनी पत्नी राखी रानी, बेटे कार्तिक राणा और रिश्ते के भाई अनिल के साथ घर में घुस आये। आरोप है कि लाठी डंडों से हमला किया। घर के दरवाजे और जाली तोड दी। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि राजकुमार पुत्र पूरण सिंह, राखी रानी पत्नी राजकुमार, कार्तिक राणा पुत्र राजकुमार, अनिल निवासीगण हरिद्वार बाईपास कारगी ग्रांट पटेलनगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।