
काशीपुर। गाय को पीटने से मना करने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां-बेटी पिटाई कर दी। पीड़िता ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को साकेत विहार नीझड़ा निवासी लता देवी ने कहा गाय को मारने से मना करने पर पड़ोसियों ने उसके घर में घुसकर उससे और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
