घर में घुसकर चोरी और मारपीट के आरोप में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

विकासनगर। सहकारी समिति हरबर्टपुर के अध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर चार युवकों पर चोरी, मारपीट और नगदी छीनने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि चार लोगों ने घर में घुसकर चोरी की है। चोरी से रोकने पर उनके पिता की बुरी तरह से पिटाई की है। इस हमले में पीड़ित के पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। सहकारी समिति हरबर्टपुर के अध्यक्ष संदीप त्यागी पुत्र धर्मपाल त्यागी निवासी वार्ड नंबर 15 ढकरानी ने चौकी प्रभारी हरबर्टपुर में तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि अनिल धीमान निवासी हरबर्टपुर, रविंद्र, सोनू और प्रदीप 30 सितंबर की रात की ग्यारह बजे घर की दीवार लांघकर जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के हाथ की चार सोने की चूड़ियां उतरवाकर छीन लीं। आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित के पिता से पचास हजार रुपये की नगदी छीन ली। कहा कि विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी, डंडों और सरिया से पिता पर हमला बोल दिया।हमले में पिता के सिर, पेट सहित जगह जगह चोटें आईं हैं। पिता की हालत गंभीर होने पर उन्हें झाझरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर वैभव गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रात को घर में घुसकर चोरी, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।