घर की छत पर जलाकर की गई थी पिंकू की हत्या

रुड़की।  गांव लिब्बरहेड़ी में रविवार सुबह घर की छत पर मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने परिवार के तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार सुबह घर की छत पर सो रहे एक युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक पिंकू की मां जगवती ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि वह काफी समय से अपने दो पुत्रों के साथ मुजफ्फरनगर में किराये के मकान में रहती है। उसके बड़े पुत्र सुभाष की मौत हो चुकी है। पीड़िता का कहना है कि 21 मई को वह अपने छोटे बेटे पिंकू के साथ ग्राम लिब्बरहेडी के पुश्तैनी मकान में आई थी। बताया रात में ही उसकी बहू व पौत्रों ने उसके पुत्र पिंकू के साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। जिसको उसने किसी तरह से शांत किया तथा पिंकू को सोने के लिए छत पर भेज दिया। पीड़िता का आरोप है कि रात में उसकी बहू तथा अन्य ने पहले पिंकू को शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया। सुबह काफी समय तक नीचे नहीं आने पर ऊपर जाकर देखते तो उसका बेटा जला हुआ मिला। बेटे ने उसके सामने ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। एसएसआई रफत अली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पीड़िता की तहरीर पर नामजद किए गए आरोपियों सुषमा, अंकित तथा अमित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version