घर के बाहर युवक पर फायरिंग
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव में एक युवक पर दो राउंड फायर झोंक दिए गए। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल से पुलिस पूछताछ में मामला पारिवारिक रंजिश का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। घटना शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे की है। जब सलीम निवासी हलवाहेड़ी घर से बाहर स्थित गन्ने की चरखी पर गया था। आरोप है कि वहां पर पीछे से किसी ने उसके ऊपर दो राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली का छर्रा सलीम को लगा है। पुलिस पूछताछ में सलीम ने बताया कि उसको खेत से तेज-तेज आवाज आ रही थी। अंदेशा जताया कि कोई उसके खेत मे गोकशी कर रहा है। उसी को देखने के लिए गया था। इस दौरान उसके ऊपर किसी ने पीछे से फायर झोंक दिया। सलीम ने गांव में ही परिवार के साथ रंजिश होना बताया है। लेकिन पुलिस को शिकायत नहीं दी है। पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे साबित हो सके कि तमंचे से फायर झोंक आ गया है। शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।