24/04/2024
घर के बाहर युवक पर फायर झोंका
रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्ना खेड़ी निवासी सरिता देवी ने तहरीर देकर बताया कि पुत्र अविराज राणा एक समारोह के लिए मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव में गया था। जहां पर उसकी गांव के एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोपी ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। आरोप है कि मंगलवार शाम को अविराज राणा खेलने के लिए घर से निकला था। उसी दौरान आरोपी ने उसके ऊपर फायर झोंक दिया।