घर के बाहर बैठे ग्रामीण को कार ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

विकासनगर। जोहड़ी कालसी में अपने घर के पास कुर्सी पर बैठे एक ग्रामीण को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। परिजनों और गांव के लोगों ने गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कार चालक की पुलिस तलाश में जुटी है। मंगलवार शाम करीब आठ बजे को कालसी चकराता मोटर मार्ग पर अमर सिंह (45) पुत्र रण सिंह निवासी जोहड़ी कालसी अपने घर के बाहर सडक़ किनारे कुर्सी पर बैठकर आराम कर रहे थे। तभी अज्ञात कार ने मौके पर अमर सिंह को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे अमर सिंह कुर्सी से नीचे गिरकर लहूलुहान हो गए। कार चालक कार सहित फरार हो गया। परिजनों व मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को हरबर्टपुर स्थित लेहमन अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान अमर सिंह की मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे एसओ कालसी ऋतुराज सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। कार और चालक की तलाश की जा रही है।