घर का जाल काट कर लाखों के जेवरात चोरी

काशीपुर(आरएनएस)। चोरों ने घर का जाल काटकर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। घर के सभी लोग ठाकुरद्वारा रिश्तेदारी में गये थे। गृह स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को पुलिस चोरी का खुलासा कर सकती है। सात जून को मोहल्ला नई बस्ती मुस्लिम फंड के सामने वाली गली निवासी मो. इकराम पुत्र मो. इसरार घर के सभी दरवाजे बंद कर अपने परिवार संग बड़े भाई के घर ठाकुरद्वारा गया था। अगले दिन जब वह घर आया तो घर के सभी दरवाजे, अलमारी खुले पड़े थे तथा सामान बिखरा हुआ था। छत का जाल टूटा था। इकराम ने घर का सामान चेक किया तो अज्ञात चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। इससे परिजनों में हड़कंप है। इकराम ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। इकराम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। एसआई जावेद मलिक ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को चोरी का खुलासा किया जाएगा।