01/08/2024
घंटाघर पर बाइक सवारों ने लूटा मोबाइल
देहरादून(आरएनएस)। बाइक सवार बदमाश घंटाघर पर खड़े युवक का सरेराह मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घंटाघर दिन दहाड़े हुई वारदात में बदमाशों के हौसले जाहिर हो रहे हैं। घटना को लेकर नितिन कुमार निवासी भगवानपुर जिला रुड़की ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि वह बुधवार सुबह करीब दस बजे घंटाघर के पास सड़क किनारे खड़ा था। हाथ में अपना मोबाइल फोन पकड़ा हुआ था। आरोप है कि तभी बाइक सवार दो युवकों में पीछे बैठे युवक ने झपाटा मारा और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। जब तक नितिन कुछ समझ पाता आरोपी फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर कोतवाली चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि नितिन की अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।