घनसाली के मंजरी रिसॉर्ट को बंद करने के निर्देश

नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से जारी निर्देश पर घनसाली तहसील प्रशासन के साथ विभिन्न विभागों की टीमों ने देर रात को घनसाली स्थित कई होटलों और रिजॉर्ट में छापेमारी कर चालान की कार्यवाही की। साथ ही मंजरी रिसॉर्ट को बंद करने के निर्देश भी दिये। एसडीएम घनसाली के नेतृत्व में बीते बुधवार रात भिलंगना ब्लॉक के आठ होटलों और रिसॉर्ट में छापेमारी की गई। होटलों में मानकों के अनुरूप दस्तावेज न मिलने पर पर्यटन विभाग ने दस हजार रुपये के चालान किया। उप जिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी ने बताया कि श्रम विभाग के तहत अधिकतम और न्यूनतम मजदूरी दिये जाने, कर्मचारियों का पंजीकरण, ऑनलाइन मजदूरी ना दिये जाने के कारण सभी होटलों को नोटिस जारी किया जायेगा। बताया कई होटलों में वाणिज्य कर, जीएसटी कर, पंजीकरण के साथ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दस्तावेज नहीं मिले हैं जिस पर होटलों को नोटिस जारी किया गया है। एक होटल में अवैध शराब भी पकड़ी गई, जिसका आबकारी विभाग द्वारा चालान किया गया। एसडीएम कृष्ण नाथ गोस्वामी ने बताया कि कागजी दस्तावेज पूरे न होने के कारण मंजरी रिसॉर्ट को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने होटल स्वामियों को चेतावनी देते हुये कहा कि सभी अपने आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर जिला पर्यटन विभाग में पंजीकरण जल्द करवाये,अन्यथा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मौके पर थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान, तहसीलदार महेशा शाह, राजस्व, पर्यटन आदि विभागों की टीमें मौजूद थी।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!