घनसाली के कोट गांव के 28 परिवारों को किया जाएगा विस्थापित

नई टिहरी(आरएनएस)। बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार क्षेत्रांतर्गत आपदा प्रभावित कोट गांव में बीते कई वर्षों से भूस्खलन जारी है। जिसको देखते हुए ग्रामीणों का विस्थापन किया जा रहा है।बालगंगा के तहसीलदार हरीश जोशी ने बताया कि भू-वैज्ञानिक टिहरी गढ़वाल की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में ग्राम कोट में कतिपय स्थानों पर भूस्खलन के क्षेत्र विकसित होने के कारण किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है। पूर्व की घटनाओं के आधार पर ग्राम कोट के 28 परिवारों के विस्थापन की कार्रवाई वर्तमान में गतिमान है। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विस्थापन को प्रस्तावित भवनों और नवनिर्मित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के समीप कोई भी परिवार निवास न करें तथा अविलम्ब निकटतम सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। जिससे किसी भी अनहोनी की दशा में सम्भावित जानमाल की क्षति को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त जिन 28 प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया जाना है उनसे तत्काल भवन का ले-आउट प्लान उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिससे उनके पुनर्वास और विस्थापन को प्रथम किश्त जारी की जा सके। उन्होंने ग्राम प्रधान कोट को भी अपने स्तर से ग्रामीणों को सूचित करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version