घाटों पर यात्रियों का सामान चुराने वाले टप्पेबाज दबोचे

हरिद्वार। नगर कोतवाली की खड़खड़ी पुलिस चौकी टीम ने हरिद्वार और ऋषिकेश के घाटों पर टप्पेबाजी करने वाले दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई बिजेंद्र सिंह कुमांई ने बताया कि हरिद्वार, कनखल व ऋषिकेश के घाटों पर टप्पेबाजी कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले शत्रोहन वर्मा पुत्र भगोती वर्मा निवासी ग्राम जैतापुर पोस्ट व थाना धानेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी चंडी घाट हरिद्वार. व दिलीप श्रीवास्तव पुत्र महेंद्र श्रीवास्तव निवासी सिलीगुड़ी देशबंधु पारा जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी, बजरीवाला बैरागी कैंप, श्मशान घाट के सामने, थाना कनखल हरिद्वार की पुलिस तलाश कर रही थी। काफी दिनों से फरार चल रहे दोनो टप्पेबाज हरिद्वार में होने वाले स्नान पर्वो के दौरान चोरी जेबकतरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए आए थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल मनोज कुमार व राहुल धानिक शामिल रहे।