गाजीपुर बार्डर में धरने में जमे हैं सितारगंज के किसान, ट्रैक्टर रैली से सैकड़ों किसान वापस लौटे
रुद्रपुर । किसानों का गाजीपुर बॉर्डर में पिछले दो माह से चल रहे आंदोलन में सितारगंज क्षेत्र के किसान जमे हुए हैं। मंगलवार को भी धरने में सितारगंज के कई किसान धरनास्थल पर मौजूद रहे। वहीं ट्रैक्टर रैली में शामिल होने गये सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित वापस भी लौट रहे हैं। किसान नेता नवतेज पाल सिंह, किसान नेता गुरसेवक महार, किसान नेता सुखवंत सिंह भुल्लर समेत विभिन्न किसान संगठनों के कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर में चल रहे धरने में हैं। गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटे किसानों ने बताया कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण रहा। वे केवल तय मार्गों में ही शामिल होकर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों का आंदोलन ऐतिहासिक रहा। किसानों के आंदोलन को तोडऩे वाले कुछ तत्वों ने अराजकता फैलायी। किसानों के ट्रैक्टर मार्च का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया था। किसानों ने कहा कि केन्द्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिये। किसानों ने कहा कि वे कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे।