गायक जुबिन नौटियाल ने बांटी सुरक्षा सामग्री

विकासनगर। कोरोना महामारी से बचाव को समाज सेवा में जुटे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने मंगलवार को मिनी स्टेडियम त्यूणी में लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, आक्सीमीटर, थर्मामीटर, ग्लब्स आदि सुरक्षा सामग्री बांटी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव को जागरूक भी किया। साथ ही, जरूरमतंदों को इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। कहा कि रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से कोरोना काल में हर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उमेश कुमार, वीरेन्द्र शर्मा, सचिन राणा, मातबर सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version