गोशाला संचालकों का धरना दूसरे दिन भी जारी

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड में पंजीकृत गोसदन संचालकों का धरना पशु कल्याण निदेशालय मोथरोवाला में दूसरे दिन भी जारी रहा। संचालकों का आरोप है कि उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड की ओर से गायों की अनदेखी की जा रही है, उनके चारे और भोजन के लिए निर्धारित 40 करोड़ से अधिक की धनराशि को विभाग ने गबन कर लिया है। कहा कि जब से विभाग ने प्रति गोवंश भरण पोषण के लिए 80 रुपये की धनराशि निर्धारित की है, तब से विभाग गोसदन संचालकों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही धमकियां भी दे रहा है। संचालकों को आवाज उठाने पर झूठे जांचों में फंसाने की धमकियां भी दी जा रही हैं। पिछले छह महीने से अनुदान की राशि जारी करने में भी लगातार देरी की जा रही है। संचालकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर कमलेश भट्ट, अश्वनी शर्मा, शिव मोहन, अनुपमानंद गिरी महाराज, आशु अरोड़ा, अमित पाल, भूपेंद्र, दीपक, ज्वाला दत्त आदि बैठे रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version