गोशाला में घुसकर गो सेवकों को पीटा, तीन घायल

रुड़की। गोशाला में लाठी-डंडों से लैस लोगों ने गो सेवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें तीन सेवक घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर गोशाला परिसर में भीड़ बढ़ने लगी तो हमलावर वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने हमलावरों से जान माल का खतरा बताया है। गंगनहर कोतवाली को पनियाला चंदापुर निवासी गोशाला सभा के उदय भान ने बताया कि वह होली के दिन गोशाला परिसर में मौजूद थे। तभी नीरज अपने अन्य साथियों के साथ गोशाला के पास हुड़दंग कर रहा था। विरोध पर नीरज अपने अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर गोशाला परिसर में घुस आया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में नीरज, विनोद और सुभान घायल हो गए। शोर शराबा होने पर गोशाला परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। बढ़ते विरोध को देखकर नीरज पक्ष के लोग वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताया है। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि रजनीश, सौरभ, विनीत, सचिन समेत पांच लोगों के खिलाफ बलवा समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version