गौरीकुंड में बोल्डर गिरने से पैदल मार्ग बंद, केदारनाथ जाने से रोके यात्री

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  बीती रात से हो रही बारिश के चलते गौरीकुंड और घोड़ा पड़ाव के बीच पहाड़ी से बोल्डर आने से पैदल मार्ग बंद हो गया। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सोनप्रयाग और गौरीकुंड से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को रोक दिया। जबकि केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने रास्ता पार कराते हुए सोनप्रयाग भिजवाया। देर सांय तक 1550 यात्रियों का रेस्क्यू कर दिया गया। इधर, मार्ग को खोलने के काम जारी है किंतु बारिश से बार-बार व्यवधान पैदा हो रहा है। शनिवार को सुबह 5 बजे से ही केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया गया। गौरीकुंड से कुछ ही दूरी पर पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया। सुरक्षा को देखते हुए सोनप्रयाग और गौरीकुंड पुलिस ने एनाउंसमेंट कर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने को कहा। बताया कि शनिवार को मार्ग बंद होने से यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं केदारनाथ से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए गौरीकुंड में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहीं, जिन्होंने यात्रियों को रास्ता पार कराया। देर सांय तक 1550 यात्रियों का सफल रेस्क्यू कर उन्हें सोनप्रयाग भेजा गया। जबकि केदारनाथ से आ रहे अन्य यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं सोनप्रयाग में करीब 500 और गौरीकुंड में करीब 4 सौ यात्री ठहरे हैं। पैदल मार्ग में भी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की निगरानी में यात्री आवाजाही कर रहे हैं। कोतवाली निरीक्षक सोनप्रयाग राकेंद्र कठैत ने बताया कि गौरीकुंड में बोल्डर आने से रास्ता बंद है। मार्ग खोलने का काम जारी है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को यात्रियों को केदारनाथ जाने से रोका गया। रविवार सुबह मार्ग खुलते ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जाएगा।

शेयर करें..