गौलापार में शराब बार खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में बार एवं शराब की दुकान खुलने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। शुक्रवार को खेड़ा ग्राम पंचायत में बैठक कर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है। इसके बाद ग्रामीणों ने बार के लाइसेंस के निरस्तीकरण की मांग को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट को ज्ञापन सौंपा। वहीं एसएसपी ने मामले में काठगोदाम थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। ग्राम प्रधान लीला देवी ने बताया कि ग्राम सभा नवाड़ खेड़ा में प्रशासन द्वारा कुछ समय पहले बार का लाइसेंस जारी किया गया था। जिसके चलते पूरे गौलापार क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष है। क्षेत्र के बच्चों के जीवन पर गलत प्रभाव पड़ रहा है और महिलाओं को घरेलू क्लेश का सामना करना पड़ रहा है। बार के खुलने से गांव में अशांति और अराजकता का माहौल बना हुआ है। बार के नजदीक स्कूल भी हैं, जिससे बच्चों के भविष्य पर भी बुरा असर पड़ेगा। इसलिए उन्होंने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि बार के लाइसेंस को रद्द किया जाए। इसके बाद अगर भविष्य में गांव में इस तरह से बार या शराब ठेके का लाइसेंस दिया जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खेड़ा गौलापार अर्जुन सिंह बिष्ट, दीपा, पुष्पा, पूनम, कल्पना, मनोज रावत, विद्या, योगेश आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version