गोकशी की सूचना पर मारा छापा

रुड़की। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड और झबरेड़ा पुलिस ने गोकशी की सूचना पर छापा मारा। एक गाय को बरामद कर गोशाला में भिजवाया गया जबकि दो आरोपी फरार हो गए। झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि गोवंश संरक्षण स्क्वायड को मुखबिर से गोकशी की सूचना मिली। सूचना पर टीम इकबालपुर चौकी क्षेत्र के गांव नगला कुबड़ा में पहुंची। मौके पर दो व्यक्ति अपने निर्माणाधीन मकान में गोकशी की तैयारी कर रहे थे। इकबालपुर चौकी प्रभारी हाकम सिंह भी पुलिस बल को साथ लेकर पहुंचे। दो लोग दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक गाय को बरामद किया। आरोपी अजीम और तजीम निवासी नगला कुबड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!