06/11/2023
गौचर में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
चमोली(आरएनएस)। ऋषिकेश से सामान लेकर पीपलकोटी जा रहा ट्रक गौचर में डाट पुलिया के पास अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा। जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह नगर के समीप बदरीनाथ हाईवे पर डॉट पुलिया के पास अनियंत्रित होकर नीचे गदेरे में गिरने की सूचना मिली। जिस पर चौकी गौचर में उपस्थित फोर्स मय एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंचे। बताया कि दुर्घटना में चंद्र मोहन पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी गांव कोठियालसैंण और सुनील राणा पुत्र दलबीर सिंह राणा निवासी पाखी गरुड़ गंगा घायल हो गए।