ट्रक के खराब होने से सोलानीपुल पर वाहनों का जमावड़ा
रुडकी। हरिद्वार हाईवे पर सोलानीपुल पर ट्रक के खराब होने से पुल पर वाहनों का जमावड़ा लग गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने वाहनों को पुल से धीरे- धीरे निकाला। पुलिस ने खराब वाहन को हटाने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया। सोलानी नदी के ऊपर बना पुल सबसे व्यस्तम पुलों में से एक है। हरिद्वार-रुडक़ी को जोडऩे वाले इस पुल पर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। शुक्रवार सुबह एक माल वाहक वाहन का टायर पुल पर फट गया। इससे पुल से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देखते ही देखते के पुल के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलने पर कुछ ही देर में यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना मौके पर पहुंच गए। सीपीयू की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम ने वाहनों को किसी तरह पुल से निकलवाया। साथ ही क्रेन बुलवाकर खराब वाहन को पुल से हटाया। यातायात उप निरीक्षक ने बताया कि पुल पर खड़े खराब वाहन को हटाने के बाद यातायात सुचारु कर दिया गया है।