गैस रिफिलिंग के कारण हुआ था स्वीट्स शॉप पर विस्फोट

रुडकी। मेन बाजार स्थित श्रीबालाजी स्वीट्स शॉप पर शनिवार को हुआ विस्फोट गैस रिफिलिंग के कारण ही हुआ था। पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है। मामले की जांच एनडीआरएफ की टीम सहित फॉरेंसिक जांच दल भी कर रहा है। दो दिन पहले नगर के मेन बाजार स्थित मिठाई की दुकान में हुए सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत हो गई थी जबकि 27 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह पता लगाया जाना आवश्यक है कि विस्फोट किन कारणों से हुआ है। पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ तथा फॉरेंसिक जांच दल की टीमें भी लगातार जांच कर रही है। फॉरेंसिक जांच दल ने दुकान से निकले मलबे की मौके पर भी जांच की और सैंपल भी लेकर सील किए हैं। कोतवाली का प्रभार संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा और सीओ मंगलौर अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया जो सामने आया है वह यह है कि गैस रिफिलिंग का कार्य करने के कारण वहां पर विस्फोट हुआ है। जिसमें जान माल की हानि हुई है। उनका कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडरों से व्यावसायिक गैस सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग किया जाता था। वह उपकरण भी बरामद हुए हैं गैस रिफिलिंग में उपयोग किए जाते हैं।

हलवाई की दुकान पर सिलेंडर फटने से 11 लोग घायल

विस्फोट के बाद अन्य दुकानदारों में भी मची है खलबली

मंगलौर। मिठाई की दुकान में हुए विस्फोट के बाद अब अन्य दुकानदारों में भी खलबली मची हुई है। अधिकतर लोग घरेलू गैस सिलेंडरों का ही प्रयोग करते हैं। कई संकरी गलियों में मिठाई, नमकीन आदि बनाने का काम चल रहा है। इन संकरी गलियों में यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो बड़ी जान माल की हानि होने से इनकार नहीं किया जा सकता। एक गैस एजेंसी पर कार्य करने वाले एक कर्मचारी द्वारा बताया गया कि जिन लोगों द्वारा व्यावसायिक संयोजन एजेंसी से लिए गए हैं वह साल में एक या दो ही सिलेंडर लेते हैं। जबकि उनके यहां प्रतिदिन कई कई सिलेंडरों का खर्च होता है। लेकिन यह सब लोग घरेलू सिलेंडरों की रिफिलिंग के माध्यम से अपना कारोबार चलाते हैं।