गैस एजेंसी प्रांगण में भरे पानी में डूबकर बालक की मौत
रुद्रपुर। गोरखपुर से अपने ननिहाल आए बालक की काशीपुर बाइपास स्थित गैस एजेंसी प्रांगण में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण काशीपुर बाइपास स्थित इंडेन गैस एजेंसी प्रांगण में पानी भर गया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले गोरखपुर निवासी मुन्ना लाल का 14 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार गैस एजेंसी स्थित मंदिर में रहने वाली अपनी नानी के यहां आया था, जो मंदिर में ही पुजारिन है। मंगलवार की दोपहर मुकेश नानी को बिना बताए गैस एजेंसी प्रांगण में भरे पानी में नहाने चला गया। पानी ज्यादा होने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई। काफी देर बाद नानी ने मुकेश की खोजबीन की तो पता चला कि मुकेश पानी में डूबा देखा गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बालक की मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। उधर,चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।