भरे गैस सिलेंण्डरों से गैस चोरी करके खाली सिलेंडर में भरते गैस आपूर्ति वाहन चालक पकड़ा
अल्मोड़ा। दिनांक 21.09.2021 की रात्रि उ0नि0 श्याम सिंह बोरा द्वारा पुलिस टीम के साथ माल रोड़ अल्मोड़ा डाकघर के पास खड़े वाहन वाहन संख्या UK04CA- 3106 कैंटर (गैस आपूर्ति वाहन) को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया। वाहन गैस सिलेंण्डरो से लदा हुआ था, तथा हल्द्वानी से गैस भराकर आपूर्ति हेतु अल्मोड़ा आ रहा था। चैकिंग के दौरान उक्त वाहन का चालक शंकर सिंह दफौटी (उम्र 52 वर्ष) निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा भरे हुए सिलेंडरों में से थोड़ी-थोड़ी गैस निकालकर गैस की रिफिलिंग कर अन्य खाली सिलेंडरों को भरता हुआ पकड़ा गया। वाहन चालक से 239 सिलेण्डर (भरे व खाली) तथा एक रिफिलर बरामद हुए। वाहन चालक को गैस चोरी हेतु गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 285/336 भा0द0वि0 तथा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
उ0 नि0 श्याम सिंह बोरा
का0 धनी राम
हो0 गा0 सूरज उनियाल